Wednesday, 27 December 2023

आजमगढ़ आईजी ने रौनापार व सरायमीर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण सरायमीर थाने के 5 आरक्षियों को किया गया सम्मानित


 



आजमगढ़ आईजी ने रौनापार व सरायमीर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

सरायमीर थाने के 5 आरक्षियों को किया गया सम्मानित


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आज 27 दिसम्बर 2023 को पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना रौनापार व सरायमीर जनपद आजमगढ़ में गार्द की सलामी ली गयी तथा गार्द का निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना रौनापार व सरायमीर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरिक आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया व गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिये गये।

शस्त्र चालन के सम्बन्ध उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गणों से जानकारी ली तथा उनको बार-बार अभ्यास किये जाने का निर्देश दिया गया। थाना कार्यालय में रखी आलमारी से अभिलेखो का अवलोकन किया गया। थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता की गई व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्य प्रणाली अभिसूचना व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिया गया। पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए। ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों को पता लगाकर कुर्की/जप्तीकरण की कार्यवाही की जाये। महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला आरक्षियों से बातचीत कर महिला सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।





पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना सरायमीर के 05 मुख्य आरक्षी/आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य आरक्षी जावेद को बीट की जानकारी होने पर, महिला आरक्षी अनिता व मनीषा दुबे को कुशलतापूर्वक शस्त्र खोलने व जोड़ने पर, आरक्षी विपिन बिहारी को टियर गैस व शस्त्र खोलने व जोड़ने पर तथा महिला आरक्षी दुर्गेश कुमारी सिंह को बीट बूक एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी पर पुरस्कृत किया गया। थाना पर कार्यरत समस्त चौकीदारों से बातचीत कर उनकी समस्या/सुझाव को सुना गया तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्या/सुझाव को सुन कर सम्बन्धित को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।

थाना सरायमीर के निरीक्षण के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ पुलिस फोर्स के साथ थाना सरायमीर मोड़ से मवेशी मोड़ तक विभिन्न स्थानों पर फूट-पेट्रोलिंग की गयी तथा सड़क के किनारे अतिक्रमण किये गये व्यक्तियों को अतिक्रमण हटाने हेतु चेतावनी दी गयी। साथ ही साथ पुलिस लाईन आजमगढ़ के सभागार कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, एएसपी शुभम अग्रवाल व जनपद के सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण व सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की गयी।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा शांति/सुरक्षा से विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये निर्देशित किया गया कि प्रत्येक छोटी-छोटी घटना को गम्भीरता से लें तथा उसका निराकरण करायें, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, धर्म परिवर्तन के मामलों को गंभीरता से लिया जाए तथा संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कानुनी कार्यवाही की जाय। धार्मिक स्थलों के आस-पास चेकिंग पार्टी निकाल कर सतर्क दृष्टि रखी जाय, संवेदनशील स्थलों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास नियमित रुप से पैदल गस्त किये जाय, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को तैयारी की हालत में रखें जाय, संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार विशेष नजर रखी जाय, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों पर विधिक कार्यवाही करते हुये समय से खण्डन किया जाय।

No comments:

Post a Comment