Saturday, 16 December 2023

आजमगढ़ अहरौला पशुशाला में लगी आग, एक मवेशी की मौत, 4 झुलसे अलाव बना घटना का कारण, लाखों का सामान जलकर खाक


 आजमगढ़ अहरौला पशुशाला में लगी आग, एक मवेशी की मौत, 4 झुलसे


अलाव बना घटना का कारण, लाखों का सामान जलकर खाक




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के युधिष्ठिर पट्टी गांव में शुक्रवार की रात में पशुशाला में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। चार मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। अहरौला थाना क्षेत्र के युधिष्ठिर पट्टी गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव की घर के पास पशुशाला है।


 शुक्रवार की रात उनके पशुशाला में मवेशी बधे हुए थे। ठंड से बचाव के लिए पशुशाला में अलाव जलाया गया था। रात करीब 12 बजे पशुशाला की मड़ई में आ लग गई। परिवार के लोग भी पशुशाला के पास सो रहे थे। आग के विकराल रूप लेने पर लोगों को जानकारी हुई। परिवार के लोग बचाव के लिए गांव के लोगों को आवाज लगाई। आग से घिरे मवेशियों को लोग निकालने लगे। गांव के लोग बचाव में जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फयर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचते कि तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। आग की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। वहीं एक भैस व तीन गाय गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसके साथ ही पशुशाला में रखा राशन भी जल कर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

No comments:

Post a Comment