आजमगढ़ दीदारगंज शबनम हत्याकाण्ड का इनामिया आरोपी नवनीत सिंह मुठभेड़ में घायल
अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस व मोबाइल बरामद
दिन दहाड़े युवती की गला रेतकर की गई थी हत्या
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े गला रेत कर की गई युवती की हत्या मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामिया नवनीत सिंह को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके बायें पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि उक्त हत्या काण्ड में शामिल शुभम गौतम को कल 24 दिसम्बर 2023 की दोपहर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव में युवती की दिन दहाड़े हुई हत्या काण्ड को काफी गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। बीती 24 दिसम्बर 2023 की रात प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार अपने हमराहियों के साथ फरार नवनीत सिंह की गिरफ्तारी की तलाश में पल्थी बाजार में मौजूद थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सुरहन में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त नवनीत सिंह बिहटा मोड़ से कहीं भागने की फिराक में है।
सूचना पर थाना प्रभारी दीदारगंज अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। मुखबिर ने नवनीत सिंह उर्फ गांगुली की पहचान कराई। पुलिस बिहटा मोड़ के पास जैसे ही नवनीत सिंह के करीब पहुंची, नवनीत सिंह द्वारा पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी गयी। पुलिस द्वारा की कई जवाबी कार्यवाही में उसके बायें पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने उसे लगभग 11.40 बजे हिरासत में ले लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस बरामद हुए है।
बताते चलें कि 23 दिसम्बर 2023 को आशा देवी पत्नी जैतून राजभर ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज ने थाना पर लिखित तहरीर दिया था कि उसकी पुत्री शबनम को नवनीत उर्फ गागुंली पुत्र पुरन सिंह, शुभम गौतम पुत्र जीतू राम समस्त निवासी ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज ने चाकू से मार कर उसकी पुत्री शबनम की हत्या कर दिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी नवनीत सिंह उर्फ गांगुली के खिलाफ 25 हजार रु का इनाम घोषित किया गया था।
No comments:
Post a Comment