आजमगढ़ सरायमीर ट्रेन से कटकर छात्र की हुई मौत
गुरुवार की सुबह घर से निकला था, रात में हुई घटना
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर हाल्ट के समीप गुरुवार की रात को ट्रेन से कटकर एक छात्र की मौत हो गयी। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव निवासी 17 वर्षीय करन पुत्र प्रेम किशन कक्षा 10 वीं का छात्र था। परिजन का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह गुरुवार की सुबह घर से निकल गया था। गुरुवार को पूरे दिन संजरपुर बाजार में घूम रहा था। करन की ननिहाल संजरपुर बाजार से कुछ दूर चकमियां गांव में रामबदन के घर पर है।
ग्रामीणों का कहना है कि करन ननिहाल न जाकर वह रात में करीब 10 बजे पैदल रेलवे लाइन पकड़ कर जा रहा था। वह संजरपुर हाल्ट के पास पहुंचा था कि तभी संजरपुर से सरायमीर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे करन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। खबर पाकर रात में करीब 12 बजे ननिहाल के लोग मौके पर पहुंचे। ननिहाल के लोगों ने शव की शिनाख्त की तो परिजन भी आ गए। करन चार भाईयों में सबसे छोटा था। मौत की खबर से मां सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment