Wednesday, 8 November 2023

आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील में पोखरी के पट्टे के निरस्तीकरण को लेकर प्रर्दशन..


 आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील में पोखरी के पट्टे के निरस्तीकरण को लेकर प्रर्दशन..


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के नुवावां गांव स्थित गाटा संख्या 186/2  रकबा 0.4220 हेक्टेयर पोखरे का मत्स्य पालन हेतु तहसील प्रशासन द्वारा पट्टा कर दिया गया है ऐसा बताया जा रहा है। जिसको लेकर नुवावां गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का राजेश पुत्र स्व.बलिहारी ने पोखरे का पट्टा करा लिया है।


आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्टिनगंज तहसील पर पहुंच कर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा पट्टा निरस्त करने के लिए तहसीलदार मार्टिनगंज को प्रार्थना पत्र दिया।


ग्रामीणों का कहना है की पोखरे का पट्टा हो जाने से मत्स्य पालक पोखरे पर बन्धा बनवा देगा।

जिससे कई गांव के बरसात का पानी गांव में जमा हो जाएगा और गांव में बाढ़ की नौबत आ जाएगी। इसलिए पट्टे को निरस्त करना अति आवश्यक है।


प्रार्थना पत्र देने वालों में पूर्व प्रधान तालिब खान, सचिन,सुधीर, योगेन्द्र, विनोद, शशिकला,मीरा, लीला वती, सुरेन्द्र प्रजापति, सहाबुद्दीन, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।



आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment