Sunday, 26 November 2023

आजमगढ़ तहबरपुर प्रेमी युगल की जिद के आगे झुके परिजन मोती बाबा स्थान पर रचाई शादी शिब्ली कालेज में पढ़ाई के दौरान प्रेम चढ़ा था परवान


 आजमगढ़ तहबरपुर प्रेमी युगल की जिद के आगे झुके परिजन


मोती बाबा स्थान पर रचाई शादी


शिब्ली कालेज में पढ़ाई के दौरान प्रेम चढ़ा था परवान



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अन्तत: प्रेमी युगल के आगे परिजनों को झुकना ही पड़ गया। पूर्व में प्रेमिका के पिता ने लड़के के ऊपर तमाम आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी लेकिन प्रेमिका की जिद के आगे सब कुछ धरा का धरा रह गया। काफी मान-मनौव्वल के बाद जब बात नहीं बनी तो परिजन भी दोनों की शादी कराने को राजी हो गये। प्रेमी युगल स्थानीय मोती बाबा स्थान पर एक दूसरे को वर माला पहनाकर शादी की रस्म अदायगी कर ली।


बता दें कि तहबरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर गांव निवासी दोनों के परिवार आस पास के रहने वाले हैं। युवक और युवती दोनों ही शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में पढ़ते हैं। दोनों के बीच काफी समय से आंख मिचौली चल रही थी। पढ़ाई के दौरान दोनों का प्रेम परवान चढ़ गया था। सितम्बर माह में नोटरी बयान हलफी के जरिए दोनों ने चुपके से शादी कर ली। जब शादी की जानकारी प्रेमिका के पिता व अन्य परिजनों को हुई तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। प्रेमिका के पिता ने शनिवार को तहबरपुर थाना पर शिकायत किया था। इसके अलावा गांव के संभ्रांत व परिजनों ने बहुत समझाया बुझाया लेकिन प्रेमी युगल नहीं माने। एक दूसरे के साथ रहने को लेकर अडिग रहे। लोगों के हस्तक्षेप से दोनों के परिजनों की रजामंदी से थाना पर सुलह समझौता के बाद मोती बाबा के स्थान पर एक दूसरे को माला पहनाकर शादी की औपचारिकता निभाई।

No comments:

Post a Comment