Wednesday, 15 November 2023

आजमगढ़ सरायमीर बाबू झिनकू स्मारक इण्टर कालेज चकजाफर मे धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस का कार्यक्रम


 

आजमगढ़ सरायमीर बाबू झिनकू स्मारक इण्टर कालेज चकजाफर मे धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस का कार्यक्रम



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र मे 14 नवम्बर 2023 दिन मंगलवार को बाबू झिनकू स्मारक इण्टर कालेज चकजाफर मे बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विघालय के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बाल दिवस का शुभारंभ बच्चो द्वारा केक काट कर किया गया तत्पश्चात बच्चो के चेहरे पर मुस्कान व अत्यंत खुशी देखी गई।


इस समारोह के मद्देनजर विघालय को सजाया गया था। विघालय के प्रबन्धक ने बताया की घर से बाहर जाते समय फूल आस्तीन के कपड़े पहने पानी उबाल कर गुनगुना प्रयोग करे, बाहर की खाद्य सामग्री का प्रयोग ना करे, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।


इस अवसर पर विघालय के छात्र छात्राएं व विघालय का समस्त स्टाप सहित आंशिक रूप से बच्चो के अभिभावाक भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment