Friday, 24 November 2023

आजमगढ़ 26 नवम्बर को इन क्षेत्रों में 5 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति उपखंड अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जानकारी


 आजमगढ़ 26 नवम्बर को इन क्षेत्रों में 5 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति


उपखंड अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जानकारी



आजमगढ़ उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के विद्युत प्रेषण उपखंड तृतीय के उपखंड अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विद्युत प्रेषण खंड के अधीन 132/33 केवी विद्युत प्रेषण उपकेन्द्र लालंगज पर 26 नवम्बर 2023 को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक होने वाले ट्रान्सफर बस-वे स्ट्रिगिंग का कार्य के कारण 33 केवी ठेकमा, मुफ्तीगंज, गोसाई की बाजार, देवगांव, तरवां, 10 एमयूए प्रथम, 10 एमयूए द्वितीय, लालगंज तहसील, जिरिकपुर ( इंजी कालेज) व 132 केवी लालगंज ढोभी टीएसएस लाइन / पोषकों की विद्युत आपूर्ति पूर्णतया प्रभावित रहेगी।

No comments:

Post a Comment