आजमगढ़ पहुंची नई मऊ-मुंबई साप्ताहिक ट्रेन को सासंद निरहुआ ने दिखाई हरी झंडी
पूर्वांचल के विकास के लिए केंद्र सरकार यहां की सभी मांगों पर कार्य कर रही है-दिनेश लाल
उत्तर प्रदेश आजमगढ़, मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के मध्य साप्ताहिक नई ट्रेन का शुभारंभ बुधवार को मऊ-प्रयागराज जंक्शन उद्घाटन ट्रेन सेवा को रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम चार बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलमंत्री ने छठ पूजा के शुभ अवसर पर रेल मंत्रालय की ओर से मऊ व आजमगढ़ के क्षेत्रीय जनता को मऊ-प्रयागराज उद्घाटन ट्रेन सेवा के शुभारंभ की बधाई दी।
आजमगढ़ होते हुए मऊ से मुंबई के लिये नई ट्रेन के संचालन की क्षेत्रीय जनता की मांग को देखते हुए अरविन्द कुमार शर्मा ने इस गाड़ी का प्रस्ताव दिया। इस पर रेल मंत्रालय ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। रेलमंत्री ने कहा कि यात्रियों की मांग के अनुरूप ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाने के लिए इस क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्टचर विस्तार का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। मऊ क्षेत्र में लगभग 3000 करोड़ रुपये की लागत से इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास का कार्य प्रगति पर है। इसके फलस्वरूप मऊ स्टेशन के चारों ओर डबल लाइन का जाल बिछाया जा रहा है। इसमें फेफना-इंदारा व मऊ-शाहगंज खंड के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें फेफना-रसड़ा (26.72 किमी) व सठियांव आजमगढ़ फरिहा (29.38 किमी) का कार्य पूरा हो चुका है। भटनी से औंड़िहार वाया मऊ (125 किमी) खंड के दोहरीकरण के अन्तर्गत भटनी-पिवकोल (05 किमी), कीड़िहरापुर-इंदारा (13 किमी), सादात-औंड़िहार (18.21 किमी.) का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त आस-पास के जनपदों में भी अनेक विकास परियोजनायें पूरी की गयी हैं। रेल मंत्री ने कहा कि अमृत स्टेशन योजना के तहत मऊ जंक्शन को लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्लेटफार्म उच्चीकरण एवं सतह में सुधार, फसाड का अपग्रेडेशन एवं सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, सभी सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय एवं आधुनिक प्रसाधन, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, 02 लिफ्ट, 04 एस्केलेटर, स्टैण्डर्ड साइनेज का प्रावधान किया जायेगा।
आजमगढ़ स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दिनेश लाल यादव ने मऊ-मुम्बई नई ट्रेन के स्वीकृति के लिए रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा इस गाड़ी के चलने से मऊ, आजमगढ़, जौनपुर क्षेत्र की जनता को मुम्बई जाने के लिए न केवल एक अतिरिक्त यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि मऊ व आजमगढ़ क्षेत्र के वस्त्र उद्योग एवं अन्य उत्पादों के मुम्बई एवं मार्गवर्ती नगरों को भेजने में सुविधा होगी। यहां के वस्त्र उद्योग एवं अन्य उत्पादों को बाजार मिलने से क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। आज यह गाड़ी उद्घाटन ट्रेन सेवा के रूप में मऊ से प्रयागराज के लिये चलाई जा रही है। अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने सांसद सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। 05181 मऊ-प्रयागराज जंक्शन उद्घाटन ट्रेन सेवा मऊ से शाम 16.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्दाबाद से 16.32 बजे, आजमगढ़ से 17.02 बजे, खोरासन रोड से 18.07 बजे, शाहगंज से 18.40 बजे, जौनपुर से 19.20 बजे, मड़ियाहूॅ से 19.52 बजे, जंघई से 20.27 बजे, फूलपुर से 21.00 बजे तथा प्रयाग से 21.52 बजे छूटकर 22.15 बजे प्रयागराज जं. पहुंचेगी। यह गाड़ी अत्याधुनिक एलएचबी रेक से चलायी जायेगी।
इस रेक में लगेज सह जनरेटर यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित 22 कोच लगाये जायेंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव, पीपी कुजूर, ललित मोहन पन्त, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार,डीसीआई मिथलेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी रमेश चंद मीना, जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल, सिधारी प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।