Monday, 23 October 2023

आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली सुबह हुई घटना, तमंचा और कारतूस बरामद


 आजमगढ़ अहरौला पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली


सुबह हुई घटना, तमंचा और कारतूस बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अहरौला थाना पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के दौरान एक इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त पूर्व में भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूटपाट की घटना में आरोपी है। उसके पास से लूट के 2200 रूपये और तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पूर्व में 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


23 अक्टूबर की सुबह थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे व थानाध्यक्ष तहबरपुर मधुपनिका को मुखबीर से सूचना मिली कि फाइनेंस कंपनी एजेंट से लूट की घटना में शामिल अभियुक्त पूर्वांचल एक्सप्रेस के पास खादारामपुर पुलिया के पास मौजूद है। इस सूचना पर एक्सप्रेस वे के पास पहुंचकर पुलिस द्वारा की गई घेराबन्दी के दौरान मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल यादव पुत्र उदय भान यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर के रूप में हुयी। उसके पास से देशी तमंचा, कारतूस तथा लूट के 2200 रूपये बरामद हुए है। 


घायल अभियुक्त को सुबह करीब 6.25 बजे गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी अस्पताल अहरौला में भर्ती कराया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने 23 अगस्त को भारत फाइनेंस कम्पनी के वसूली एजेन्ट से उसके मोटर साईकिल की डिग्गी मे रखी हेण्ड बैग जिसमे वसूली का पैसा 122518 रुपया व एक टैबलेट मय बायोट्रक तथा उसका मोबाइल ग्राम बहेरा नहर के पास से लूटा गया था।


बता दें कि 6 अक्टूबर को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे द्वारा इस घटना में शामिल सतेन्द्र यादव उर्फ छोटू पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र करीब 21 वर्ष ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर, अनूप यादव उर्फ रितीक यादव पुत्र अमर बहादुर यादव उम्र करीब 22 वर्ष ग्राम जियरोपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, 3. स्पर्श उर्फ नन्हे पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष ग्राम शाहपुर चगौना थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को लूट के 8300 रु0 नगद व एक मोबाइल, व हैण्ड बैग व एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।


 विवेचना के दौरान राहुल यादव पुत्र उदय भान यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर, विकास यादव पुत्र तिलकधारी यादव निवासी सुखीपुर थाना अहरौला आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया, जो फरार चल रहे थे। 12 अक्टूबर को घटना में अभियुक्त विकास यादव पुत्र तिलकधारी न्यायालय में हाजिर हो गया। राहुल यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया।

No comments:

Post a Comment