आजमगढ़ गम्भीरपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ फैलाई गई अफवाह
पंडाल के आयोजकों ने बताई घटनाक्रम की हकीकत
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ थाना गम्भीरपुर के मोहम्मदपुर बाजार में नवरात्र के पहले दिन थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में पंडाल का भ्रमण कर पंडाल आयोजकों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत और कहा कि व्यवस्था सुदृढ़ हो जिससे कि पंडाल में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सड़कों के किनारे लगे हुए पंडालों में आने और जाने के मार्ग को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया।
बता दें कि मोहम्मदपुर बाजार में एक अफवाह फैल गई कि थानाध्यक्ष द्वारा परमिशन को लेकर के पंडाल आयोजक को फटकार लगाई गई पर यह बात पूरी तरह अफवाह निकली। जब इस मामले की जानकारी ली गई तो यह बात सामने आई कि किसी भी तरह की अनहोनी के रोकथाम को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा सिर्फ सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया। वहीं कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह उड़ाई गई कि पूजा अर्चन को लेकर रोक लगाया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया।
इस बावत जब मोहम्मदपुर के पंडालों में जाकर आयोजकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा आकर के पंडाल के बारे में जानकारी ली गई और सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन क्या-क्या हैं उसके बारे में बताया गया। थानाध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि बिना परमिशन के किसी भी पंडाल की व्यवस्थाओं को सुचारू से चलने में अगर कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार पंडाल आयोजक होगा। इस मामले में थानाध्यक्ष गम्भीरपुर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पंडाल के सामने लोग हाईवे पर चटाई बिछा के बैठे थे इसके लिए लोगों को इस संदर्भ में बताया कि यहां बैठना खतरे से खाली नहीं है आप लोग अंदर बैठिए और एक वैकल्पिक बाउंड्री बना लीजिए जिससे कि कोई घटना न हो।
No comments:
Post a Comment