मुरादाबाद बहन को भगा ले गया जीजा तो साले के सिर पर खून हुआ सवार
बहनोई का पेट फाड़कर पहुंच गया थाने
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव नानकार में नौ साल पहले बहन को भागकर ले जाने की रंजिश में रविवार को बहनोई का चाकू से पेट फाड़कर हत्या करने के बाद आरोपी खुद खून सना हुआ चाकू लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही गांव पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उसकी सगी बहन शाइस्ता (मृतक की पत्नी) की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थाना मैनाठेर के गांव नानकार निवासी मारुफ हुसैन का निकाह करीब 23 साल पहले पूर्वाेत्तर दिल्ली के खजूरी गली नंबर दस निवासी शबनम के साथ हुआ था। निकाह के बाद से शबनम के भाई अशरफ उर्फ गुड्डू का नानकार गांव में बहनोई मारूफ हुसैन के घर आना-जाना था। वह यहां कई-कई दिन तक रुकता था। उसी दौरान अशरफ का प्रेम प्रसंग उसकी बहन शबनम की ननद शाईस्ता (आरोपी मारूफ की बहन) से शुरू हो गया। लंबे प्रेम प्रसंग के बाद दोनों निकाह के लिए बोले तो परिवार राजी नहीं हुआ।
करीब नौ साल पहले अशरफ उर्फ गुड्डू शाईस्ता को अपने साथ भगा ले गया और उससे निकाह कर लिया। दोनों के इस फैसले से आरोपी मारूफ नाराज चल रहा था। निकाह करने के बाद अशरफ और उसकी पत्नी शाईस्ता ने कई बार नानकार गांव आने की इच्छा जताई, लेकिन शाईस्ता के परिवार वालों ने इसके लिए इजाजत नहीं दी। पुलिस के अनुसार शनिवार को शाईस्ता अपने पति अशरफ उर्फ गुड्डू को साथ लेकर नानकार आई। उस समय उसका भाई मारूफ ट्रक चलाने गया था और घर पर नहीं था। इसके बाद शाईस्ता ने पति को छत पर सुला दिया। मारूफ देर रात घर लौटा तो उसे बहन-बहनोई के आने की जानकारी हुई। रविवार को सुबह उठते ही मारूफ और उसके बहनोई अशरफ उर्फ गुड्डू के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि उसी दौरान मारूफ ने अशरफ के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे वह लहुलूहान होकर गिर गया।
सूचना पर पहुंची 112 पीआरपी पुलिस और परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अशरफ उर्फ गुड्डू को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। उधर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मारूफ खून से सने चाकू के साथ थाने पहुंच गया। एसएचओ मैनाठेर सतेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक अशरफ उर्फ गुड्डू की पत्नी शाईस्ता की तहरीर पर आरोपी मारूफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बिलारी सीओ डॉ. अनूप सिंह ने बताया, मैनाठेर थाना के गांव नानकार में रंजिश के कारण युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में मृतक अशरफ उर्फ गुड्डू की पत्नी शाईस्ता की तहरीर पर आरोपी साले मारूफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment