आजमगढ़ सिधारी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
कैन्टेनर में पंजाब/हरियाणा प्रान्त की बनी अवैध अंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहा था तस्कर
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा कैन्टेनर में पंजाब/हरियाणा प्रान्त की बनी 1471 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा था। 14 अक्टूबर को थानाध्यक्ष सिधारी योगेन्द्र बहादुर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि आजमगढ़ की तरफ से 1 कैन्टेनर में पंजाब/हरियाणा प्रान्त की बनी अवैध अंग्रेजी शराब बैठौली तिराहा होते हुये बिहार प्रान्त जाने वाली है।
सिधारी पुलिस द्वारा बैठौली तिराहे पर चेकिगं प्रारम्भ कर दी गयी। इस दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रही कैन्टेनर को रोककर चेक किया गया तो कैन्टेनर के अन्दर पुराने कैरेट के आड़ में अवैध शराब की अलग-अलग ब्रान्ड की 122 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने एक अभियुक्त राम अशीष पुत्र सर्वजीत नि0 ग्राम करनपुर थाना नरही जनपद बलिया को करीब बीती रात 11.45 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं और कन्हैया सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 नवादा थाना गड़वार जिला बलिया मिलकर शराब का धन्धा करते हैं, कन्हैया सिंह के ही कहने पर इस गाड़ी से अवैध शराब मोशली हरियाणा से बिहार लेकर जा रहा था। कन्हैया मुझसे बिहार में मिलने वाला था। वहीं हम लोग इस अवैध शराब को ऊंचे दामों में बेच देते हैं। बिहार में किसको बेचा जाता है उसके बारे में सिर्फ कन्हैया ही जानता हैं।
No comments:
Post a Comment