आजमगढ़ तहसील व थानों का संचालन कर रहें हैं भाजपा पदाधिकारी
सपा नेताओं ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
कहा अधिकारी कर्मचारी जनता का कर रहे हैं आर्थिक शोषण, बिना रसूक नहीं हो रहा कोई काम
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों पर जुल्म अत्याचार की पराकाष्ठा होती जा रही है, थाना रौनापार में शीला देवी मौर्य की दिन दहाडे निर्मम हत्या व महाराजगंज थाने के अन्तर्गत बाजार सरदहा में सुबह करीब 7.30 बजे ही गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार में भगदड़ मची दो व्यक्तियों की गोलियों से दाग कर रसीद, सोएब की हत्या कर दी गयी। सीएम योगी की सरकार अपराधियों को खत्म करने या जेल भेजने का दम्म भरती है लेकिन अपराधियों को भाजपा के नेता व सरकार के लोग संरक्षण दे रहें हैं जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर हत्यायें, छिनैती, अपहरण व फिरौती की घटनाओं को अंजाम दे रहें है।
तहसील व थानों का संचालन भाजपा पदाधिकारी कर रहें है। अधिकारी कर्मचारी जनता का आर्थिक शोषण कर हिस्सेदारी दे रहें हैं। बिना रसूक का कोई काम नहीं हो रहा है। यह बातें सपा के नि० अध्यक्ष हवलदार यादव, दुर्गा प्रसाद यादव विधायक व पूर्व मंत्री, विधायक नफीस अहमद, अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कही। उन लोगों ने कहा कि हरिहरपुर सदर कोतवाली में हुई हत्या में जाति के आधार पर मकान पर बुल्डोजर चला दिया गया लेकिन मौर्या समाज व अल्पसंख्यक समाज की हो रही हत्या में अभियुक्तों के विरुद्ध बुल्डोजर नहीं चलाना सरकार का यह दोहरा चरित्र जाति विशेष को संरक्षित करने का है।
सपा नेताओं ने बताया कि शीला मौर्य मृतका बहुत ही गरीब परिवार की महिला थी। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सगड़ी ने आवास देने व विवादित जमीन पर दीवार बनवाने, आर्थिक मदद व बड़े लड़के को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन एक भी कार्य नहीं किये बल्कि हिलाहवाली कर रहें है। बाजार सरदहा महराजगंज के हत्यारे बाजार में ही धर्मशाला व हनुमानगड़ी की अवैध तरीके से सम्पत्तियों को अर्जित किये हैं। सपा पिछड़ों, दलितों, व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अन्याय व अत्याचार व दमन को चुपचाप नहीं देखेगी। यदि कार्यवाही नहीं हुई तो आन्दोलन को बाध्य होगी।
No comments:
Post a Comment