Wednesday, 20 September 2023

बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में बाबू ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, दरोगा को भी देनी पड़ी रिश्वत वीडियो वायरल होते हुए डीएम ने लिया एक्शन


 बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में बाबू ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, दरोगा को भी देनी पड़ी रिश्वत



वीडियो वायरल होते हुए डीएम ने लिया एक्शन



लखनऊ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार को विजिलेंस टीम ने सदर तहसील के लेखपाल को 15 हजार रुपये घूस लेते धर दबोचा था। ये अभी सुर्खियों में ही था कि अब ऐसा ही दूसरा मामला बुलंदशहर से सामने आया है। जहां कलेक्ट्रेट भवन में एक बाबू का दरोगा से घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


 बुलंदशहर के कलेक्ट्रेट में तैनात बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाबू की पहचान जे.ए. पद पर तैनात अजय शर्मा के तौर पर हुई है। वायरल हुए इस चार सेकेंड के वीडियो में बाबू कमरा नंबर पांच में दरोगा से रुपये लेकर जेब में रखते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान मौके पर महिला सब इंस्पेक्टर भी मौजूद रहीं। जानकारी के मुताबिक ये चार दिन पुराना वीडियो है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस किसी को पकड़ती है तो उन्हें चढ़ावे के बाबू को घूस देना पड़ता है। 


इसी के एवज में बाबू ने दरोगा से घूस ली। वहीं, वीडियो सामने आने पर आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस मामले में डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद बाबू को पटल से हटा दिया गया है। इस मामले की पूरी जांच एडीएम प्रशासन को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment