आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट ने 4 अपराधियों को किया जिला बदर
गोवध, छेड़खानी व लूट के अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, छेड़खानी व लूट के अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 04 अपराधियों को 22 सितम्बर 2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना देवगांव से 02 तथा थाना गम्भीरपुर व कप्तानगंज से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।
जिलाबदर हुए 4 अपराधियों में 1. मो0 शाहिद पुत्र सगीर अहमद, निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव, आजमगढ़ (गोवध)
2. मकसूद अहमद पुत्र नियाज अहमद, निवासी कटौली खुर्द थाना देवगांव, आजमगढ़ (गोवध)
3. अबुशाद पुत्र गोगा, निवासी अरारा, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ (छेड़खानी)
4. बन्टी राय उर्फ दिव्यांशु राय, निवासी बैरमपुर, थाना तहबरपुर, आजमगढ़ (लूट) शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment