आजमगढ़ मुबारकपुर 3 बच्चों की मां ससुराल से हुई लापता
पिता ने पुलिस अधीक्षक से मिल लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ससुराल जनों की प्रताड़ना से आजिज आकर अपने तीन बच्चों के साथ लापता हुई विवाहिता के पिता ने पुलिस अधीक्षक से लापता बेटी व नातिनों की तलाश एवं ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भोरमऊ गांव निवासी राम मिलन चौरसिया की पुत्री मंजू की शादी विगत वर्ष 2012 में मुबारकपुर क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी राजकुमार चौरसिया के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल में मंजू को प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच मंजू ने तीन बच्चों को जन्म दिया।
राममिलन का आरोप है कि बीते 28 अगस्त की रात दामाद राजकुमार ने फोन कर मुझे बताया की मंजू बच्चों के साथ आप के यहां गई है। बेटी के घर न पहुंचने पर दूसरे दिन सुबह वह पुत्री की ससुराल इब्राहिमपुर गया तो मंजू और उसके बच्चे वहां नहीं थे। इस संबंध में पूछने पर दामाद राजकुमार ने बताया कि मंजू बच्चो के साथ छोला खाने बाजार गई है। काफी इंतजार करने के बाद मेरी पुत्री बच्चों के साथ वापस नहीं आई। इस दौरान गांव वालो से बातचीत में पता चला की मेरी पुत्री मंजू को रात में ससुराल वालों ने बुरी तरह मारा था, उसके बाद से ही मंजू और उसके बच्चे लापता हैं। पीड़ित पिता ने इस संबंध में लापता बेटी और बच्चों का पता लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment