उत्तर प्रदेश के 26 पीपीएस अफसर बनेंगे आईपीएस
इन अफसरों के प्रमोशन पर लगी मोहर, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के वर्ष 1993 व 1994 बैच के 26 अफसरों को आईपीएस कैडर में प्रोन्नति देने की संस्तुति की गई। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार समेत अन्य अफसरों की मौजूदगी में हुई समिति की इस बैठक में 1993 बैच के 16 और वर्ष 1994 बैच के 10 पीपीएस अफसरों को आईपीएस कैडर में प्रोन्नति देने की संस्तुति की गई।
आईपीएस कैडर में प्रोन्नत किए जाने वाले पीपीएस अफसरों में 1993 बैच के विपुल कुमार श्रीवास्तव, पंकज, विद्या सागर मिश्रा, घनश्याम, आनंद कुमार, राजेश कुमार, बसंत लाल, रविशंकर निम, महेंद्र पाल सिंह, निधि सोनकर, राम सुरेश, मोहम्मद तारिक, हरगोविंद मिश्रा, संजय यादव, प्रदीप कुमार व सुशील कुमार शामिल हैं।
इसी तरह आईपीएस कैडर में प्रोन्नत होने वाले वर्ष 1994 के पीपीएस अफसरों में आशुतोष मिश्रा, डॉ. राजीव दीक्षित, कुंवर ज्ञानंजय सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अरुण कुमार सिंह, डॉ. दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार पांडेय, नीरज कुमार पांडेय, राम नयन सिंह और सुरेंद्र नाथ तिवारी शामिल हैं। पीपीएस कैडर के कुछ ऐसे अफसर भी हैं, जिन्हें वरिष्ठता के बावजूद रिटायरमेंट अवधि दो वर्ष से कम होने के कारण आईपीएस कैडर में प्रोन्नत नहीं किया गया।
No comments:
Post a Comment