कौशांबीं दरोगा ने गरीबो पर दिखाई वर्दी की ताकत
ठेला पलटा, फलों की पेटी को उठाकर फेंका, वीडियो वायरल
कौशांबीं यूपी पुलिस द्वारा गरीबों पर कहर बरपाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दारोगा अपनी वर्दी की हनक दिखाते नजर आ रहे हैं। फ्लाई ओवर के नीचे फल का ठेला लगाने वालों को एक दारोगा ने भारी नुकसान पहुंचाया। दुकान लगाने पर ठेला पलट दिया। फलों से भरी पेटी भी पलट दी। वायरल वीडियो कौशांबी जिले का है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह दारोगा सड़क किनारे बैठे फल विक्रेताओं के फलों को फेंक रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच कराने की बात कही है।
यूपी पुलिस के दारोगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दारोगा ठेले वालों पर अपनी हेकड़ी निकालते नजर आ रहे हैं। वीडियो कौशांबी जिले का बताया जा रहा है। दारोगा जी फल की ठेली पर जाते हैं और अपने हाथों से सभी फलों को जमीन पर फेंक देते हैं। सैनी थाने के सामने फ्लाई ओवर के नीचे फुटपाथ पर कारोबार फल का ठेला लगाते हैं। यहीं के एक दारोगा ने अपना गुस्सा इन ठेले वालों पर निकाल दिया। दारोगा ने फ्लाई ओवर के नीचे पहुंचे और अतिक्रमण के नाम पर इनका ठेला पलटने लगे। इतना ही नहीं पेटी में रखे फलों को भी उठाकर फेंक दिया। पूरी दुकानों को तहस-नहस कर दिया। दारोगा ने किसी को भी ठेला हटाने का भी मौका नहीं दिया।
दारोगा और उनके सिपाहियों ने एक के बाद एक ठेला पलटना शुरू किया तो रुकने का नाम ही नहीं लिया। विरोध करने पर दुकानदारों को जेल भेजने की धमकी देने लगे। इससे दुकानदार नाराज हो गए। दारोगा और उनके सिपाहियों की इस तरह का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो 21 जुलाई का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल जब पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment