Thursday, 6 July 2023

आजमगढ़ देवगांव दरोगा की शह पर निर्माण कार्य कराने का लगाया आरोप मामला न्यायालय में विचाराधीन, पीड़िता पहुंची डीएम के पास


 आजमगढ़ देवगांव दरोगा की शह पर निर्माण कार्य कराने का लगाया आरोप


मामला न्यायालय में विचाराधीन, पीड़िता पहुंची डीएम के पास


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कंजहित गांव निवासी एक महिला ने विवादित भूमि पर दरोगा की शह पर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाया है। मितला देवी पत्नी हरिलाल के मुताबिक, गांव के जियालाल सहित कुछ लोगों से उसका आबादी में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। 


मामला न्यायालय में विचाराधीन है। तीन दिन पूर्व दूसरे पक्ष के लोग बाहरी लोगों को बुलाकर निर्माण कराने लगे। पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दरोगा ने पीड़िता को ही प्रताड़ित किया। विपक्षी निर्माण कर रहा है। पीड़िता ने डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment