आजमगढ़ गैंगस्टर एक्ट मामले में सपा नेताओं की गिरफ्तारी पर रोक
हाईकोर्ट ने आज़मगढ़ पुलिस से मांगा जवाब
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस द्वारा लगाए गए गैंगेस्टर एक्ट मामले में सपा नेताओं को बड़ी राहत मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में वांक्षित सभी आरोपियो की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है। गत वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान मुबारकपुर विधानसभा सीट से एमआईएम प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली और सपा के नेता अबू आसिम आज़मी के समर्थकों में तू-तू मैं मैं हुई थी। कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में इसमें धारा 307 की बढोत्तरी की गई और इसी को आधार बना कर इसी साल जून माह में गैंगेस्टर लगाया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए आज़मगढ़ पुलिस से जवाब मांगा है कि उन्होंने यह कार्यवाही क्यों की।
No comments:
Post a Comment