Tuesday, 30 May 2023

आजमगढ़ मुबारकपुर ट्रेन की चपेट आकर वृद्ध महिला की हुई मौत शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस


 आजमगढ़ मुबारकपुर ट्रेन की चपेट आकर वृद्ध महिला की हुई मौत


शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय गांव के पास मंगलवार को प्रातः लगभग दस बजे रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद मिला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास में जुटी। शव मिलने से सनसनी फैल गई।


 मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटा हुआ क्षत विक्षत एक अज्ञात 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव स्थानीय ग्रामीणों ने देखा। घटना की सूचना पुलिस को फोन कर दी। सूचना पाकर मौके पर चौकी प्रभारी सठियांव राम कृष्ण सिंह अपने हमराह पुलिस के साथ पहुँचे और शव को कब्जे मे लेकर उसके पहचान के लिए स्थानीय लोगो से पूछताछ के बाद भी कोई पहचान न सका । महिला साड़ी पहने हुए थी। इस सम्बन्ध मे चौकी प्रभारी सठियांव ने बताया कि वृद्ध महिला लगभग 70 वर्ष की हो सकती है। ट्रेन की चपेट आने से उसकी मौत हो गई। शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया हैं। शिनाख्त का प्रयास की जा रहा हैं।

No comments:

Post a Comment