आजमगढ़ मुबारकपुर कर्ज से परेशान ऑटो चालक ने की आत्महत्या
परिजनों ने निजी फाइनेंस कंपनी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
एक साल पहले फाइनेंस करा कर लिया था ऑटो रिक्शा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी मुंशी राजभर (50) ने गुरुवार सुबह फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था और इस पर ऑटो लोन का कर्ज था। परिजनों ने निजी फाइनेंस कंपनी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
जहां परिजन एक तरफ खुलेआम फाइनेंस कंपनी के गुर्गों पर प्रताड़ना का सीधा आरोप लगा रहे हैं। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी मुंशी राजभर (50) ने गुरुवार सुबह घर के कमरे में पंखे के सहारे रस्सी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय परिवार के अन्य लोग गेहूं की कटाई करने खेत पर गए थे। करीब नौ बजे परिजन खेत से लौटे तो नजारा देख सन्न रह गए। परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुंशी तीन पुत्र व एक पुत्री के पिता थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मुंशी के चचेरे भाई गुड्डू ने बताया कि लगभग एक साल पहले मुंशी ने एक प्राइवेट कंपनी से फाइनेंस करा कर सीएनजी ऑटो लिया था।
No comments:
Post a Comment