आजमगढ़ मेंहनगर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेंहनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
ललिता देवी पत्नी प्रभुनाथ निवासी करौती थाना मेंहनगर ने थाने में लिखित तहरीर दिया कि वह अपने आबादी की जमीन आ0नं0 911 मि0 रकबा 0.018 हे0 में अपना पक्का मकान व सेहन आदि बनाकर परिवार सहित काफी दिनों से रहती है। उक्त आबादी, मकान व सहन पर अभियुक्त रामरूप पुत्र रामधारी द्वारा कोर्ट में एक वाद दाखिल किया गया था जिसे कोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसके बाद अभियुक्त रामरूप द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन को कल्पनाथ पुत्र रिबई ग्राम गंजोर थाना मेंहनगर को 26 दिसम्बर को चुपके से बैनामा कर दिया गया। जब इस षड्यंत्र की जानकारी मुझे हुई तो मेरे द्वारा उक्त मामले के बावत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मेंहनगर थाना में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
जिसके अनुपालन में मेंहनगर पुलिस द्वारा रामरूप पुत्र रामधारी निवासी करौती, कल्पनाथ पुत्र रिबई निवासी गंजोर थाना मेंहनगर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। आज उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मौर्य द्वारा उक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त रामरूप को जयनगर तिराहा से सुबह करीब 10.55 पर गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment