आजमगढ़ अतरौलिया खड़ी बस में पिकप ने मारी टक्कर
एक की मौत, 3 लोग हुए घायल
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के बांसगांव यूनियन बैंक के समीप अम्बेडकर नगर डिपो की बस खराब हो गई। ड्राइवर बस खड़ी करके उसको सही करवा रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रही पिकप ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बीती शाम अतरौलिया थाना क्षेत्र के बांसगांव यूनियन बैंक के समीप बीती रात अंबेडकर नगर डिपो की एक बस जो आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी। बांसगांव के पास बस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और बस को वहीं किनारे खड़ा कर बस में भरी सवारी को दूसरी बस में शिफ्ट कर ड्राइवर ने दो अन्य मिस्त्री को बुलाकर बस ठीक करा रहा था। बस ड्राइवर प्रकाश यादव पुत्र चंद्रदेव निवासी भगवानपुर, ठेकमा थाना बरदह जो बस के पीछे खड़ा होकर टॉर्च दिखा रहा था और बस के नीचे दो मिस्त्री हरेंद्र यादव पुत्र तिलकधारी यादव निवासी भवानीपुर थाना अतरौलिया तथा बृजेश कुमार पुत्र विक्रम निवासी खासबेगपुर थाना कप्तानगंज बस को बना रहे थे। इस दौरान आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बस के पीछे टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बस ड्राइवर प्रकाश यादव की मौत हो गई, वहीं बस को बना रहे मिस्त्री हरेंद्र यादव व बृजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर स्थानीय 100 सैया अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं गंभीर रूप से जख्मी मिस्त्री हरेंद्र यादव व बृजेश कुमार को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। पिकअप चालक भी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पिकअप चालक सत्यवीर पुत्र राममूर्ति निवासी सीमरी बौरा थाना दातागंज, बदायूं का निवासी बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई तथा घायल व मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी।
No comments:
Post a Comment