Friday, 3 March 2023

देवरिया चल रही थी बहुभोज की तैयारी, दुल्हन को उठा ले गई पुलिस


 देवरिया चल रही थी बहुभोज की तैयारी, दुल्हन को उठा ले गई पुलिस


उत्तर प्रदेश देवरिया कोर्ट मैरेज के बाद पति के घर बहुभोज की तैयारी चल रही थी। इसी बीच मध्य प्रदेश पुलिस ने नगर के एक मकान से दुल्हन को उसके पति के साथ कोतवाली उठा लाई। कोतवाली में युवती का पति कोर्ट मैरेज का प्रमाण पत्र व बहुभोज का निमंत्रण कार्ड दिखाता रहा, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और युवती को खींचते हुए अपने वाहन में बैठा लिया।


मिली जानकारी के मुताबिक इसको लेकर उसके पति ने कोतवाली में हंगामा किया। लार थाना क्षेत्र के एक युवक का कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया के जरिये बिहार की एक युवती से प्रेम हो गया। युवती के परिजन मध्य प्रदेश में रहते हैं। जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उसे मध्य प्रदेश लेकर चले गए। 21 जनवरी को युवती अकेले अपने प्रेमी से मिलने सलेमपुर आ गई। उसी दिन दोनों ने देवरिया न्यायालय में कोर्ट मैरेज कर लिया। दूसरी तरफ युवती के पिता ने उसी दिन मध्य प्रदेश के बिलौवा थाना में युवती की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया। उधर, कोर्ट मैरेज होने के बाद युवक-युवती पति-पत्नी के तौर पर सलेमपुर में एक किराये के मकान में रहने लगे। विवाह के बाद युवक के परिजन बहुभोज की तैयारी में जुट गए। 13 मार्च को बहुभोज के लिए रिश्तेदारों व मित्रों को निमंत्रण कार्ड भी बांट दिया गया। परिवार के लोग हंसी-खुशी से बहुभोज की तैयारी में जुटे थे। 


इसी बीच बृहस्पतिवार की सुबह मध्य प्रदेश पुलिस को इसकी भनक लगी तो वह युवती के परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई और पुलिस की मदद से युवती को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल गोपाल पांडेय ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस न्यायालय का आदेश लेकर आई थी। इसमें युवती को हाजिर होना था।

No comments:

Post a Comment