आजमगढ़ रानी की सराय गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त की बाइक कुर्क
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी के घर से उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित किए गए धन से खरीदी गई बाइक को कुर्क कर लिया।
बताते हैं कि जहानागंज पुलिस द्वारा बीते 19 सितंबर को पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। पाबंद किए गए लोगों में मेहनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम निवासी गैंग लीडर सोनू उर्फ जावेद पुत्र जहीर नट तथा उसके गिरोह में शामिल रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला ग्राम निवासी अनीस पुत्र कलाम, वसीम व नसीम पुत्रगण दिलशेर कथा नवीन पुत्र अमजद शामिल हैं।
गैंगस्टर एक्ट की विवेचना थानाध्यक्ष मुबारकपुर को सौंपी गई थी। इसी क्रम में मुबारकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार को इस मामले में आरोपित कोटिला ग्राम निवासी अनीस पुत्र कलाम के घर पहुंचे। आरोपी के न मिलने पर पुलिस ने उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित किए गए धन से खरीदी गई सुपर स्प्लेंडर बाइक को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया।
No comments:
Post a Comment