Thursday, 23 March 2023

आजमगढ़ फूलपुर सुरक्षा के लिए प्रतिष्ठानों पर करें सीसीटीवी कैमरे का प्रबन्ध- इंस्पेक्टर अनिल सिंह फूलपुर कोतवाली में सर्राफा व्यापारी व ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों के साथ सुरक्षा बैठक संपन्न


 आजमगढ़ फूलपुर सुरक्षा के लिए प्रतिष्ठानों पर करें सीसीटीवी कैमरे का प्रबन्ध- इंस्पेक्टर अनिल सिंह


फूलपुर कोतवाली में सर्राफा व्यापारी व ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों के साथ सुरक्षा बैठक संपन्न


उत्तर प्रदेश आजमगढ़.फूलपुर कोतवाली में गुरुवार को आयोजित सुरक्षा संबंधी बैठक में लूट चोरी व छिनैती जैसी घटनाओं से निपटने के लिए चर्चा हुई जिसमें क्षेत्र के सराफा व अन्य व्यवसाई तथा जनसेवा केंद्र संचालक शामिल हुए। बैठक में चोरी छिनैती व लूट की घटनाओं पर कैसे अंकुश लगे इस मुद्दे पर विशेष चर्चा हुई। 


इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने चोरी के सामान या सोना-चाँदी बिक्री करने वालो पर विशेष ध्यान देते हुए क्रय विक्रय करने वालो का नाम-पता व मोबाइल नम्बर अपने रजिस्टर में अंकित कर अपने को सुरक्षित रखने का सुझाव दिया। उन्होंने व्यापार से जुड़े लोगों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगवाने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कहीं किसी जगह अपने आप को असुरक्षित महसूस करें तो सर्वप्रथम सार्वजनिक स्थल पर पहुचने का प्रयास करें और पुलिस सेवा के 112 नंबर पर फोन से बात न हो तो तत्काल हमें निःसंकोच फोन करें। आगे कहा कि पैसा ट्रांजेक्शन करना हो, बड़ी धनराशि हो तो हमें अवगत कराएं, हम पुलिसकर्मियों को भेजकर आप का पैसा बैंक से दुकान या दुकान से बैंक तक सुरक्षित करा देंगे। 


ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को आगाह करते हुए कहा कि ज्यादा पैसा एक जगह न रखें और सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगवाएं। कोतवाल ने बैठक में उपस्थित सर्राफा कारोबारी व ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से उनकी समस्या के बारे में पूछा। थाना प्रभारी ने कहा किसी भी समस्या को निःसंकोच बताएं। यदि हमारे सिपाहियों से भी कोई समस्या हो तो हमें अवगत कराएं हम आप की सुरक्षा के सदैव तत्पर हैं।


 इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय जायसवाल, सर्राफा मंडल अध्यक्ष मनोज उर्फ डिम्पल, राजित यादव, अखिलेश विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment