आजमगढ़ चौकी इंचार्ज रोडवेज मधुसूदन चौरसिया निलम्बित,
कई महिला पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना कोतवाली में भोजनालय, बैरेक, कार्यालय, मालखाना, पेयजल की व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया गया।
परिसर मे साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गई। इसको और बेहतर बनाने हेतु थानाप्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया। होली त्योहार के मद्देनजर संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की उपलब्धता, पूर्व के 10 वर्षों में त्योहार के दौरान घटित घटनाओं के मद्देनजर निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई। त्योहार रजिस्टर से सम्बंधित विस्तृत निर्देश दिए गए।
लगातार अलग-अलग समय पर पुलिस द्वारा गस्त किए जाने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. डायल 112 के वाहनों के रूट चार्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनसुनवाई की समीक्षा की गई। जिसमें बस से बैग चोरी के एक प्रकरण में रोडवेज चौकी प्रभारी मधुसूदन चौरसिया को लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। कोतवाली निरीक्षण के दौरान महिला थाने से कुछ पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले जिनको तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित करते हुए प्राथमिक जांच के निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment