आजमगढ़ नन्दाव ग्राम वासियों ने कोटेदार पर राशन ना देने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विकास खण्ड मोहम्मदपुर के अन्तर्गत नन्दाव ग्राम वासियों ने गाँव के कोटेदार पर आरोप लगाए है की कोटेदार द्वारा अपने गुंडई के बल पर अंगूठा लगवाने के बाद राशन नही दिया जाता है। साथ ही कुछ ग्राम वासियो ने यह भी आरोप लगाया की कोटेदार द्वारा हम लोगो का राशन कार्ड कटवा दिया गया है और दूसरा राशन कार्ड नही बनने दिया जा रहा है।
गाँव की गरीब जनता को कभी भी पुरा राशन नही दिया जाता है इसके पहले कोटेदार के घर मे तीन बार ग्राम सभा की प्रधानी भी थी जिसके वजह से शुरू से दबंगई व मनमानी करते चले आ रहे है। इस बार ग्राम सभा की प्रधानी भी बदल गई है परन्तु उसके बाद भी कोटेदार को कोई फर्क नही पड़ रहा है। जिसके सम्बन्ध मे सम्बन्धित अधिकारियो को शिकायती प्रार्थाना पत्र दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़
No comments:
Post a Comment