लखनऊ सॉरी....पापा आपकी अच्छी बेटी नहीं बन पाई
सुसाइड नोट लिख फंदे पर झूली बीकॉम की छात्रा
उत्तर प्रदेश लखनऊ बच्चों पर अच्छा करने का दबाव इस कदर हावी है कि ये कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाता है। कभी यह दबाव घर से मिलता है तो कभी बच्चे खुद-ब-खुद ही इसे लेते हैं। जानकारी के अनुसार ऐसा ही मामला सामने आया इंदिरानगर से, जहां बीकॉम की छात्रा हेमू गुप्ता (21) ने फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में लिखा पापा आपकी अच्छी बेटी नहीं बन पाई... सॉरी। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक, हेमू पढ़ाई के साथ बैंकिंग की कोचिंग भी कर रही थी। पिता संजय कुमार गुप्ता नारियल व पन्नी का व्यापार करते हैं। मां सीमा देवी घर के नीचे दुकान पर बैठती हैं।
संजय ने बताया कि बेटी कुछ दिनों से काफी परेशान थी। स्कूल कोचिंग भी नहीं जा रही थी। कई बार वजह पूछी, लेकिन कुछ बताया नहीं। शनिवार दोपहर मां ने नीचे दुकान से हेमू को फोन किया। जवाब नहीं मिलने पर कमरे में गईं तो बेटी फंदे से लटकता मिली। यह देख बेसुध होकर गिर पड़ीं। इंस्पेक्टर के मुताबिक, शव के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि न मां-बाप की अच्छी बेटी बन पाई न अच्छी बहन। जिंदगी से तंग आ गई हूं... सॉरी। मृतका चार बहनों में सबसे बड़ी थी।
No comments:
Post a Comment