Sunday, 5 February 2023

औरैया रिश्वतखोर दरोगा को घूस लेते हुए एंटी करप्शन टिम ने किया गिरफ्तार


 औरैया रिश्वतखोर दरोगा को घूस लेते हुए एंटी करप्शन टिम ने किया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश औरैया में पशु क्रूरता के एक मुकदमे में आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट लगाने की एवज में बादी से घूस लेने वाले अटसू चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। दरोगा को टीम औरैया कोतवाली ले गई और लिखापढ़ी की।


मिली जानकारी के मुताबिक अजीतमल क्षेत्र निवासी रामजी ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता की एफआईआर दर्ज कराई थी। रामजी के अनुसार विवेचक सुरेशचंद्र मामले में आरोपितों के नाम निकाल रहे थे। पता चलनेपर विरोध किया तो उन्होंने 10 हजार रुपये की मांग की। परेशान होकर एंटी करप्शन विभाग से संपर्क किया। पूरी पड़ताल के बाद दरोगा की गिरफ्तारी के लिए एंटी करप्शन की टीम गठित की गयी। शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने औरैया में डेरा डाल दिया।


रणनीति के मुताबिक रामजी ने दरोगा को रुपये देने के लिए फोन किया, इस पर उसने चौकी पर बुलाया। चौकी पहुंच जैसे ही 10 हजार रुपये दरोगा को पकड़ाए एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद टीम चौकी इंचार्ज सुरेशचंद्र को कोतवाली ले गयी और लिखापड़ी की।

No comments:

Post a Comment