Friday, 17 February 2023

आजमगढ़ शिवरात्रि पर्व पर प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, 2 हजार पुलिस कर्मी लगाए गए बड़े शिव मंदिरों पर ड्रोन कैमरों से रहेगी नजर


 आजमगढ़ शिवरात्रि पर्व पर प्रशासनिक तैयारी मुकम्मल


सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, 2 हजार पुलिस कर्मी लगाए गए


बड़े शिव मंदिरों पर ड्रोन कैमरों से रहेगी नजर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शनिवार को जिले में शिवरात्रि पर्व की धूम रहेगी। इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी मुकम्मल कर ली है। जिले के सभी शिव मंदिरों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को पर्व के मद्देनजर की गई तैयारी के बारे में बताया कि शिवरात्रि के मौके पर जिले में कुल 120 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इस मौके पर पूरे जनपद में 21 स्थानों से निकलने वाली शिव बारात तथा 108 स्थानों पर लगने वाले मेले को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 244 शिव मंदिर चिन्हित किए गए हैं जिनमें 85 बड़े शिवालयों पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिव मंदिरों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही चिन्हित किए गए स्थानों पर सादे वेश में भी पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे।


 एक कंपनी पीएसी के जवानों को भी लगाया गया है। शिव मंदिरों के मुख्य मार्गों पर मोबाइल दस्तों और एंटी रोमियो सेल को भी लगाया जाएगा कारण कि इस मौके पर शिव मंदिरों पर जुटने वाली भीड़ में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रहती है। संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सभी थाना प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए हैं।


 शहर से सटे भंवरनाथ मंदिर पर 60 पुलिसकर्मियों को तैनात किए जाने के साथ ही शुक्रवार की देर रात से ही कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने जनपदवासियों से शिव अराधना के इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की है।

No comments:

Post a Comment