आजमगढ़ कल बंद रहेंगे शहर के ये सड़क मार्ग
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का आयोजन के चलते किया गया रूट डायवर्जन
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 10 फरवरी को जनपद आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का आयोजन होना सुनिश्चित है। जिसके दृष्टिगत जनपद अजमगढ़ में सुगम यातायात व्यवस्था का संचालन करने हेतु 10 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से समाप्ति तक जनसमान्य के लिए निम्न रूट मार्ग परिवर्तित किया जायेगा।
जनसामान्य हेतु ट्रैफिफ एडवाइजरी व दिशा निर्देश
1- पंचदवे तिराहा से पुलिस लाइन होकर कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को, पंचदवे तिराहा (घंटा घर) पेट्रोल पम्प से अग्रसेन चौराहा के तरफ डायवर्जन किया जायेगा। ये सभी वाहन अग्रसेन चौराहा से जेल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगें।
2- अग्रसेन चौराहा से गाँधी तिराहा व कलेक्ट्रेट चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । ये सभी प्रकार के वाहन जेल तिराहा बड़ादेव ,काली चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगें।
3- गाँधी तिराहा से किसी प्रकार का वाहन अग्रसेन चौराहा की तरफ नहीं आयेगें। ये सभी वाहन गाँधी तिराहा से शारदा तिराहा व काली-चौरा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगें।
4- रैदोपुर तिराहा से किसी प्रकार का वाहन नेहरू हाल की तरफ नही जायेगें। ये सभी वाहन शारदा तिराहा व काली चौरा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगें।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में सम्मलित होने वाले वाहनों के पार्किंग स्थल की व्यवस्था
1- राजकीय बालिका इण्टर कालेज
2- बीर कुँवर सिंह उद्यान
3- कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे पार्किंग स्थल
No comments:
Post a Comment