आजमगढ़ जहानागंज मोबाइल टावरों से उपकरण चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 15 गिरफ्तार
15 लाख कीमत के सामान व 3 वाहन बरामद
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की जहानागंज पुलिस ने रविवार की रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों से बैट्री व अन्य उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गैंग से जुड़े 15 लोगों को गिरफ्तार कर 15 लाख कीमत के चुराए गए उपकरणों के साथ ही घटनाओं में प्रयुक्त तीन चारपहिया वाहन तथा लगभग 32 हजार रुपए बरामद किया है।
सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि बीते 17 जनवरी को जहानागंज क्षेत्र के बुंदा (गंभीरवन) ग्राम में लगे मोबाइल टावर से बैट्री व अन्य उपकरणों की चोरी का आरोप लगाते हुए टावर संचालन से संबंधित ललित यादव ने जहानागंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस तरह की घटनाएं जिले के अतरौलिया व सिधारी थाने में भी दर्ज कराई गई थी।
जहानागंज थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह को रविवार की देर शाम सूचना मिली कि जनपद में टावरों से बैटरी व अन्य सामानो की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य बोलेरो व पिकअप वाहन पर सवार होकर सठियांव से जहानागंज की तरफ आ रहे हैं। सटीक सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम क्षेत्र के बजहां पुलिया के समीप घेरेबंदी कर ली। कुछ देर बाद सठियांव के तरफ से आ रहे बोलेरो व पिकअप को रोका गया। पुलिस वालों को देखकर बोलेरो व पिकअप मे सवार व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। खुद को बचाते हुए पुलिस टीम ने भाग रहे छह लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों को थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग तथा चोरी का माल खरीदने वाले नौ और लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये लोगों में बोलेरो चालक निहाल अहमद पुत्र दिलसेर अहमद ग्राम मन्दे थाना जहानागंज,
सन्तोष पाण्डेय पुत्र राजबहादुर पाण्डेय ग्राम भदुली थाना सिधारी,
सुरेन्द्र मद्धेशिया उर्फ छोटा खलील पुत्र स्व0 रामअवतार ग्राम नदवा सराय थाना घोसी जनपद मऊ,
विनोद वर्मा पुत्र स्व0 ज्वाला प्रसाद ग्राम व थाना रामगढ़ जनपद भभुआ, बिहार (हाल पता गोल्डेन यादव का मकान ग्राम बबुरा थाना जहानागंज),
पिकअप चालक उधम चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान ग्राम भवानीपुर थाना निजामाबाद,
जशवन्त कुमार उर्फ झिनक पुत्र चन्द्रपत ग्राम सिरसाल थाना रानी की सराय के निवासी बताए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के बताने पर पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले मे मनोज यादव पुत्र रामलखन यादव ग्राम पिलखुवा थाना मेंहनगर,
मोहम्मद सालेह उर्फ राजू पुत्र मुमताज अहमद व खलीलउल्लाह पुत्र स्व0 फौजदार ग्राम जमुड़ी थाना मुबारकपुर,
संजय जायसवाल पुत्र दुर्गा प्रसाद जायवाल ग्राम सेमा थाना जहानागंज,
प्रदीप पाल उर्फ पप्पू पुत्र जगधारी पाल निवासी रायपुर थाना मेंहनगर,
संजय ठठेरा पुत्र श्यामा प्रसाद ठठेरा ग्राम हाफिजपुर थाना शहर कोतवाली,
जयप्रकाश पुत्र स्व0 राजनरायन ग्राम सुदनीपुर थाना रौनापार,
किशन गुप्ता पुत्र अयोध्या प्रसाद गुप्ता ग्राम चकसहदरिया रामपुर थाना जहानागंज,
विनोद ठठेरा पुत्र शिवमूरत ठठेरा हालपता एटलस पोखरा थाना शहर कोतवाली एवं मूल निवासी जलालाबाद थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर के रहने वाले बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment