रायबरेली सिपाहियों ने एक दूसरे पर बरसाई लाठियां, पांच निलम्बित
जिला कारागार के गेट पर ड्यूटी पर थे तैनात
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जिला कारागार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कहासुनी के बाद आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई की चार मिलकर अपने साथी के ऊपर जमकर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। मारपीट की सूचना पर पहुंचे जेल अधीक्षक और जेलर ने बीच-बचाव किया। इसके बाद उन्होंने मारपीट करने वाले सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करके लखनऊ मुख्यालय भेज दिया। मंगलवार की देर शाम मुख्यालय से आए आदेश के बाद जेल अधीक्षक ने पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं मारपीट में घायल पुलिसकर्मी ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोमवार की रात जिला कारागार के गेट ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी विजय कुमार सिंह, सौरभ वर्मा प्रवेश कुमार सिंह, राजीव कुमार शुक्ला और जसवंत तोमर के साथ मुकेश दुबे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर जेल अधीक्षक और जेलर सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। मारपीट में कांस्टेबल मुकेश दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने शहर कोतवाली में सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
इस मामले में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जेल प्रशासन की ओर से रिपोर्ट मुख्यालय लखनऊ भेज दी गई। मुख्यालय ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए निलंबित कर दिया। वहीं, जेल अधीक्षक ने सभी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने पर दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खाख्त करने की कार्रवाई की जाएगा।
No comments:
Post a Comment