आजमगढ़ निरीक्षण में अनुपस्थित 4 शिक्षिकाएं की गई निलंबित
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ परिषदीय विद्यालय की दशा व दिशा की पड़ताल को लेकर एडी बेसिक ने बुधवार को तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए चार शिक्षकों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही एक विद्यालय पर टीम गठित कर जांच कराने को निर्देशित किया गया।
एडी बेसिक के इस निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। एडी बेसिक मनोज कुमार मिश्रा बुधवार को सबसे पहले नौ बजे कंपोजिट विद्यालय कोटवा पहुंचे। इस दौरान मात्र एक सहायक अध्यापिका शशिकला उपस्थित पायी गई। इसके साथ ही मात्र एक छात्र ही विद्यालय पहुंचा था। 9.05 बजे अनुचर माया विद्यालय पर आयी तब जाकर प्रधानाध्यापिका कक्ष का ताला खुला। इसके बाद सहायक अध्यापिका सीमा यादव, वीरेंद्र यादव, अर्चना व शिक्षामित्र आशा यादव व हंसा देवी पहुंची।
उपस्थिति पंजिका की जांच में ज्ञात हुआ कि अध्यापिका अनिता सिंह अवकाश पर थी। प्रभारी प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी, शिक्षिका मुक्ता कुमारी व चित्रा कुमारी अनुपस्थित मिली। जिस पर एडी बेसिक ने तीनों को निलंबित कर दिया। इसके बाद एडी बेसिक कंपोजित विद्यालय सिधारी हाइडिल पहुंचे। यहां तैनात शिक्षिका मीरा सिंह दूसरे विद्यालय से संबंद्ध पायी गई। जिनकी संबद्धता समाप्त करने का निर्देश दिया। पठन-पाठन की स्थिति ठीक न पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका विद्या चौधरी को निलंबित करने का निर्देश दिया।
इसके बाद वे कंपोजित विद्यालय रघुनाथपुर खुजिया पहुंचे। यहां मात्र एक शिक्षिका अनिता गोंड पठन-पाठन का कार्य कराती पायी गई। अन्य शिक्षिकाएं बैठी हुई थी और बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे। जिस पर उन्होंने टीम गठित कर शिक्षकों के दायित्वों की जांच कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया।
No comments:
Post a Comment