उत्तर प्रदेश में अब रात 11.00 बजे के बाद नहीं चलेंगी रोडवेज बसें
लखनऊ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने लोगों की सुरक्षा के हित में बड़ा फैसला लिया है। अब रात्रि 11.00 बजे के बाद किसी भी बस अड्डे से किसी भी बस का संचालन नहीं किया जाएगा। दरअसल, प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से रात में घने कोहरे छाए रहते है। जिसकी वजह से बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं। अभी ताजा मामला दनकौर थाना क्षेत्र का है, यहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण कंटेनर और बस में टक्कर हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह झांसी से दिल्ली की तरफ आ रही एक निजी बस यमुना एक्सप्रेसवे के ईस्टर्न पेरीफेरल पुल के पास आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घना कोहरा होने के कारण बस चालक को कंटेनर दिखाई नहीं दिया तथा बस कंटेनर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेसवे से करीब 30 फुट नीचे जा गिरी।
No comments:
Post a Comment