आजमगढ़ मुबारकपुर पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्चे की हुई मौत
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोईनाबाद में शुक्रवार को पिकअप बैक करते समय घर के सामने सहन में खेलता हुआ मासूम बच्चा उसकी चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल मासूम को उपचार हेतु स्थानीय निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम मोईनाबाद निवासी विनय कुमार का लगभग तीन वर्षीय पुत्र कर्मवीर अपने घर के सामने सहन में खेल रहा था। पड़ोस मे आई बारात का सामान लाद कर चालक वाहन को बैक कर रहा था कि मासूम बालक कर्मवीर इसकी चपेट आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उपचार हेतु पास के निजी अस्पताल में ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में कोहराम मचा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment