Wednesday, 2 November 2022

आजमगढ़ पराली जलाने वाले कृषकों पर लगेगा अर्थदंड-एसडीएम मेंहनगर तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, मोबाइल नम्बर किया गया जारी


 आजमगढ़ पराली जलाने वाले कृषकों पर लगेगा अर्थदंड-एसडीएम मेंहनगर


तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, मोबाइल नम्बर किया गया जारी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेंहनगर तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित विभागीय बैठक में उपजिलाधिकारी संत रंजन ने आईजीआरएस व समाधान दिवसों में लंबित संदर्भाे का गुणवत्तापूर्ण स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। श्री रंजन ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। इसमें शिथिलता, उदासीनता क्षम्य नहीं की जाएगी। 


उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि रबी फसलों की बुआई के मद्देनजर धान की कटाई व मड़ाई का कार्य चल रहा है। अब ऐसे में आप सभी यह जरूर देखें कि कृषक खेतों में पराली न जलाएं। साथ ही कृषकों को बतायें कि पराली जलाए जाने पर चिन्हित किसानों पर अर्थदंड लगाकर दण्डित किया जाएगा, जिसकी राजस्व संग्रह से वसूली कराई जाएगी। इसके लिए तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 9454417931 है। उक्त नम्बर पर सूचना अवश्य दें। साथ ही यह भी जान लें की पराली जलाने से पर्यावरण ही प्रदूषित नहीं होता है, बल्कि इसका मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके लिए गांवों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।


 किसान मौका खोजते हुए रात्रि या सुबह पराली जलाने का प्रयास करेंगे। ऐसे में कुछ अपने सूत्र भी रखें जो तत्काल इसकी सूचना दें। जैसा कि गौशाला संचालकों द्वारा खेतों में पड़ी पराली ( फसल के अवशेष) स्वयं के संसाधनों से गोवंश के चारे के लिए एकत्रित करेंगे। अंत में श्री रंजन ने कहा कि यदि कहीं भी धान की पराली जलाई जाती है तो कंट्रोल रूम के अलावा एसडीएम मोबाइल 9454 417927 या तहसीलदार के मोबाइल नंबर 9454417937 पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है, जिसका नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। बैठक में तहसीलदार गरिमा रानी जायसवाल, नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद सिंह सहित समस्त राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment