Wednesday, 30 November 2022

आजमगढ़ एसपी ने कोतवाल को दिया मुकदमा दर्ज करने का निर्देश धार्मिक मंच पर अब नहीं होगा अश्लील नृत्य-एसपी


 आजमगढ़ एसपी ने कोतवाल को दिया मुकदमा दर्ज करने का निर्देश


धार्मिक मंच पर अब नहीं होगा अश्लील नृत्य-एसपी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने धार्मिक मंच पर अश्लील डांस के वायरल हो रहे वीडियो मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल को निर्देश दिया है कि वे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। 


उन्होने यह भी कहा कि इस तरह का कोई भी कार्यक्रम बिना परमीशन न किये जाय और परमिशन मिलने के बाद भी कार्यक्रम की गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाय, अन्यथा की स्थित कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।



बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट पर आयोजित राम जानकी विवाह उत्सव बाल मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है जिस मंच पर बार बालाओं द्वारा डांस किया जा रहा है, उस मंच पर जो बैनर लगा है उस पर साफ अक्षरों में राम जानकी विवाह उत्सव मेला लिखा हुआ है। धार्मिक मंच पर बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा इसकी काफी निन्दा भी की जा रही थी। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने शहर कोतवाल को पूरे मामले की जांच करके मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया है।


 इतना ही नहीं भविष्य में ऐसे किसी आयोजन के प्रति हिदायत देते हुए कहा कि बिना परमीशन के कोई आयोजन नहीं किया जायेगा, परमीशन के बावजूद कार्यक्रम की गरीमा का विशेष ध्यान रखना होगा।

No comments:

Post a Comment