Saturday, 19 November 2022

देवरिया दरोगा के बेटे की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत कोचिंग से मोटर साईकिल द्वारा लौटते समय हुई दुर्घटना


 देवरिया दरोगा के बेटे की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत


कोचिंग से मोटर साईकिल द्वारा लौटते समय हुई दुर्घटना



उत्तर प्रदेश देवरिया जनपद के सलेमपुर स्थित सेंट पॉल पब्लिक स्कूल के पीछे हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते हैं स्कूल के छात्र और उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी। लेकिन परिजन वाहन को रोक दे रहे थे। इसको लेकर पुलिस और लोगों में जमकर नोकझोंक हुई। परिजन जिलाधिकारी के आने के बाद शव ले जाने की बात कह रहे थे।


कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदपलिया गांव निवासी व बाराबंकी में तैनात दरोगा उमाशंकर का पुत्र अमित कुमार (16) नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में दसवीं का छात्र था। शनिवार की सुबह वह घर से कोचिंग के लिए निकला कोचिंग करने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। अभी वह सेंट पॉल स्कूल के पीछे पहुंचा था, कि पोल से नीचे लटक रहा हाईटेंशन का तार के चपेट में वह आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन व स्कूली छात्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा करने लगे।


 पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कई बार सीएचसी से निकालने की कोशिश की, लेकिन परिजन जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की बात कह कर ले जाने से मना कर दिया। इसको लेकर पुलिस व आक्रोशित लोगों के बीच नोकझोंक होती रही।

No comments:

Post a Comment