Thursday, 17 November 2022

आजमगढ़ बाल दिवस के अवसर पर बाबू विश्राम राय डिजिटल लाइब्रेरी बीबीपुर कदीम का उद्घाटन कुलपति प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया


 आजमगढ़ बाल दिवस के अवसर पर बाबू विश्राम राय डिजिटल लाइब्रेरी बीबीपुर कदीम का उद्घाटन कुलपति प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बाबू विश्राम राय डिजिटल लाइब्रेरी बीबीपुर कदीम आज़मगढ़ का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आज़मगढ़ के प्रथम कुलपति प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि योगेंद्र सिंह-संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आज़मगढ़, अखिलेश कुमार सिंह-बेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट सी डब्लु सी आज़मगढ़,आनन्द राय-आधुनिक कृषक भी मौजूद रहे।


इसके उपरांत बच्चों के शानदार कार्यक्रम की सराहना करते हुए। अखिलेश सिंह-मजिस्ट्रेट ने बच्चों को शिक्षा व अभिभावक का महत्व तथा जरूरत मंद बच्चों को मिलने वाला लाभ पी.एम केयर बाल कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना,सामान्य कोविड योजना को अवगत कराते हुए बच्चों के सर्वोत्तम हीत पर प्रकाश डाला।



योगेंद्र सिंह शिक्षा निदेशक द्वारा शिक्षा पर बल दिया गया। प्रदीप शर्मा कुलपति द्वारा,भारतीय संस्कृति,संस्कार के महत्व को अवगत कराते हुए शिक्षा पर प्रकाश डाला। अंत मे विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप राय ने साभी लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।


इस अवसर पर बलदेव राय -निवर्तमान शिक्षक,अनिल राय-चीफ फार्मासिस्ट, सुरेन्द्रनाथ चौबे-प्रधाचार्य, अमित मिश्रा-प्रबंधक शिवजी पी जी कालेज तेरही, राजेश राय-चैयरमैन, विवेक राय,केशरी राय आदि लोग उपस्थिति रहे।



ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़

No comments:

Post a Comment