Friday, 4 November 2022

उत्तर प्रदेश 30 पीपीएस अफसर बने आईपीएस, आदेश जारी, बैच भी आवंटित 2 अधिकारियों का लिफाफा बंद


 उत्तर प्रदेश 30 पीपीएस अफसर बने आईपीएस, आदेश जारी, बैच भी आवंटित


2 अधिकारियों का लिफाफा बंद


लखनऊ उत्तर प्रदेश में 30 और आईपीएस अधिकारियों की संख्या बढ़ गई है। संघ लोक सेवा आयोग ने बृहस्पतिवार को 30 पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने का आदेश जारी कर दिया। दो अधिकारियों का लिफाफा बंद रखा गया है। प्रोन्नत अफसरों को बैच भी आवंटित कर दिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 32 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति देने के लिए बीते 7 अक्तूबर को डीपीसी हुई थी। डीपीसी में 30 अधिकारियों को पदोन्नति देने पर सहमति बनी थी। एएसपी अमित मिश्रा व संजय कुमार यादव के लिफाफे बंद रखे गए हैं। 1989 बैच के पीपीएस अधिकारी अमित का लिफाफा पिछले पांच वर्ष से बंद है। उनके विरुद्ध पुलिस अभिरक्षा में मौत मामले की जांच चल रही है। वहीं, 1993 बैच के पीपीएस अधिकारी संजय को बीते दिनों भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किया गया था।


इस बैच के पीपीएस बने आईपीएस अफसर-


1992 बैच-श्रवण कुमार सिंह, सर्वानंद सिंह यादव, हफीर्जुरहमान, रमेश प्रसाद गुप्ता, केशव चंद्र गोस्वामी, ओमवीर सिंह, राजेश कुमार यादव, बबीता साहू, लाल साहब यादव, राजधारी चौरसिया, विनोद कुमार, ओम प्रकाश यादव, महात्मा प्रसाद, प्रबल प्रताप सिंह, राजेश कुमार, दयाराम, गिरिजेश कुमार, प्रेमचंद्र, भीमप्रिय अशोक व संजय कुमार।



1993 बैच-दिनेश कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, बृजेश कुमार मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार राय, शिवाजी, अरविंद मिश्रा, आदित्य कुमार शुक्ला और अनिल कुमार सिंह।

No comments:

Post a Comment