आजमगढ़ सिधारी ईंधन गैस रिफिलिंग कारोबार का खुलासा
गैस एजेंसी कर्मचारी समेत 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले में कार्यरत पेट्रोलियम अनुभाग के पूर्ति निरीक्षक व उनकी टीम ने शुक्रवार को दिन में सिधारी क्षेत्र में शंकर तिराहे के समीप चोरी छिपे चल रहे ईंधन गैस की अवैध रिफिलिंग कारोबार का खुलासा करते हुए एक गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले कर्मचारी समेत दो लोगों को मौके पर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
बताते हैं कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ईंधन गैस की घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलियम अनुभाग की टीम लगी हुई थी। शुक्रवार को दिन में टीम प्रभारी पूर्ति निरीक्षक दुर्गानंद यादव को सूचना मिली कि सिधारी क्षेत्र में शंकर तिराहे के समीप एक सुरक्षित जगह पर घरेलू और वाणिज्यिक ईंधन गैस सिलेंडरों से गैस की चोरी की जा रही है। टीम ने मौके पर छापेमारी कर मौके पर बड़े सिलेंडरों से अवैध छोटे सिलेंडरों में ईंधन गैस की रिफिलिंग करते हुए दो लोगों को दबोच लिया। टीम ने मौके से एक मालवाहक वाहन में रखे इंडियन ऑयल के 21 घरेलू तथा एक कामर्शियल गैस सिलेंडर कब्जे में ले लिया। टीम प्रभारी ने पकड़े गए दोनों को सिधारी थाना पुलिस की अभिरक्षा में देते हुए उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गिरफ्तार आरोपियों में शहर के मातबरगंज स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले कर्मचारी दीनबंधु पुत्र सुधीर महतो निवासी ख्वाजहांपुर थाना क्षेत्र तिरिया, जिला बेगूसराय, बिहार तथा सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर मठिया ग्राम निवासी कन्हैया पुत्र निरहू बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment