आजमगढ़ मुबारकपुर अवैध असलहा के साथ 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।
मुबारकपुर कस्बा चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह बुधवार की सुबह क्षेत्र के समाधि तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे बाइक सवार दो अपराधी शाहगढ़ की ओर से कस्बे की ओर आने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र के जामियाबाद चौराहे के समीप नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। सुबह करीब 8 बजे शाहगढ़ की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस देख दोनों वाहन मोड़कर भागने के प्रयास में मौके पर ही बाइक सहित गिर पड़े, जिन्हें घेर कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सरफरोज अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद ग्राम फखरुद्दीनपुर तथा बदरेआलम उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद हसनैन ग्राम सठियांव थाना क्षेत्र मुबारकपुर के निवासी बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment