Monday, 21 November 2022

वाराणसी दरोगा को गोली मारने वालों से पुलिस की मुठभेड़ 15 से ज्यादा राउंड हुई फायरिंग, 2 बदमाशों को लगी गोली, हालत गंभीर, एक फरार


 वाराणसी दरोगा को गोली मारने वालों से पुलिस की मुठभेड़


15 से ज्यादा राउंड हुई फायरिंग, 2 बदमाशों को लगी गोली, हालत गंभीर, एक फरार 



उत्तर प्रदेश वाराणसी के भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर सोमवार की सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। आमने-सामने की एक दर्जन राउंड से ज्यादा फायरिंग में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक बदमाश चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों और क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को अस्पताल ले जाया गया है।


डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों की हालत नाजुक बताई है। दोनों रोहनिया क्षेत्र में दरोगा को गोली मार कर सरकारी पिस्टल, कारतूस, पर्स और मोबाइल लूटे थे। दोनों के पास से दरोगा की सरकारी पिस्टल, .32 बोर की देसी पिस्टल, एक बाइक, मोबाइल और कुछ कागजात बरामद हुए हैं।


पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि दरोगा अजय यादव को गोली मार कर पिस्टल लूटने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी थीं। आज सुबह पता लगा कि घटना में वांछित 3 बदमाश भेलखा गांव के पास रिंग रोड से गुजर रहे हैं। इस पर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव थाने की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को रोकने का प्रयास किया तो वह फायरिंग शुरू कर दिए।


पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि घायल बदमाशों को  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी है।

जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच के सिपाही शिव बाबू भी घायल हुए हैं। पुलिस सभी को अस्पताल लेकर गई है। घटनास्थल से भाग निकले एक बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें कांबिंग कर रही हैं। दरोगा की लूटी हुई पिस्टल से बरामद 9 एमएम पिस्टल के मिलान की कार्रवाई के लिए उसे हेड आर्मोरर के पास भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment