आजमगढ़ वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में दवा वितरित करने वाले देवेन्द्र यादव व समाजसेवी संजय पाण्डेय को किया गया सम्मानित।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में चिकित्सा शिविर में देवेन्द्र यादव को निःशुल्क दवा वितरित करने पर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि लगभग दो हजार से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क परीक्षण व उपचार किया गया जिसमें विभिन्न लोगों ने दवा वितरित किया जिसमें प्रमुख रूप से डी एन सिंह व देवेन्द्र यादव रहे। इस अवसर पर देवेन्द्र यादव को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार संजय पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया। संजय पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक को ऐसे समाजसेवा से जुड़े कार्यक्रम कराते रहने के लिए धन्यवाद दिया और कहाकि विद्यालय परिवार अच्छी शिक्षा के साथ ही समाज के लोगों के लिये बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शक्ति अवस्थी आईपीएस, डॉ वी एन मिश्रा न्यूरो हेड बीएचयू तथा डॉ डी डी सिंह ने अपना भरपूर योगदान व सहयोग किया।
इस अवसर पर बृजेन्द्र पाण्डेय, सुरेंद्र चौबे, अशोक तिवारी, राजेश सिंह, प्रदीप सिंह, रविन्द्र चौबे आदि रहे।
आजमगढ़ से संजय पांडेय की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment