Wednesday, 12 October 2022

आजमगढ़ रेल प्लेटफार्म पर चोरी के सामान संग शातिर चोर गिरफ्तार


 आजमगढ़ रेल प्लेटफार्म पर चोरी के सामान संग शातिर चोर गिरफ्तार 



आजमगढ़ राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार की दोपहर प्लेटफार्म नंबर एक पर बने फुट ओवरब्रिज के समीप रेल यात्रियों के सामान उड़ाने वाले शातिर चोर को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।


जीआरपी थाना प्रभारी भुवनेश्वर यादव बुधवार की दोपहर अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के उद्देश्य से चेकिंग कर रहे थे। दोपहर करीब दो बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर बने फुट ओवरब्रिज के समीप मौजूद संदिग्ध युवक पर पुलिस की नजर पड़ी और उसे काबू में कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी के तमाम आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया। पकड़ा गया मोहम्मद साहिल पुत्र रियाज फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी गांव का निवासी बताया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी भुवनेश्वर यादव के अनुसार गिरफ्तार युवक शातिर चोर है और उसे रेल यात्रियों के सामान चुरा लेने में महारत हासिल है।

No comments:

Post a Comment