आजमगढ़ शक्ति सेवा संस्थान द्वारा हुआ जागरण व डांडिया उत्सव
शक्ति सेवा संस्थान द्वारा आजमगढ़ शहर के निकट नगर पालिका नियर सरस्वती शिशु मंदिर में भव्य डांडिया और जागरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संगीता तिवारी सदस्य महिला आयोग व सौम्या सिंह सीओ सदर व विशिष्ट अतिथि के रूप में मां इंदिरा देवी व मधूपानिका रही।
संगीता तिवारी ने कहा कि शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा हर वर्ष बहुत ही बड़े पैमाने पर महिलाओं के लिए डांडिया और जागरण का आयोजन किया जाता है यह संस्था बधाई के पात्र हैं उसके बाद जागरण की शुरुआत अमित ओझा के द्वारा हुई जिसमें गायक मनीष चौधरी बरखा मिश्रा गौरी यादव कुलदीप निषाद किरण तिवारी आदि रहे संस्था में मुख्य रूप से रेनू श्रीवास्तव पूनम विश्वकर्मा अनुपम यादव किरण श्रीवास्तव माधुरी दुबे संध्या रानी पूनम शर्मा अंजलि आदि लोग रहे। संस्था अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
आजमगढ़ से अमित खरवार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment